विनीत कुमार सिंह: छावा में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब जीतने की कहानी!

Photo of author

By Rahul Bhatti

बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि इसके सितारों को भी खूब वाहवाही मिली। इस फिल्म में कवि कलश की भूमिका निभाने वाले विनीत कुमार सिंह ने अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित किया। हाल ही में उन्हें ‘छावा’ में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला, जिसने उनके लंबे संघर्ष और मेहनत को एक नई पहचान दी। आइए, विनीत की इस उपलब्धि और उनके करियर की कहानी को करीब से जानते हैं।

vineet kumar singh chhaava best supporting actor award 2025
vineet kumar singh chhaava best supporting actor award 2025

छावा में कवि कलश: एक यादगार किरदार

‘छावा’ 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की मुख्य भूमिका निभाई। विनीत कुमार सिंह ने इस फिल्म में कवि कलश का किरदार निभाया, जो संभाजी महाराज के करीबी दोस्त और विश्वासपात्र थे। उनके किरदार ने न केवल कहानी को गहराई दी, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाई। खासकर क्लाइमेक्स सीन में विनीत और विक्की कौशल की काव्यात्मक बातचीत ने दर्शकों को भावुक कर दिया।

विनीत ने अपने किरदार को इतनी संजीदगी से जिया कि दर्शकों ने उनकी तारीफों के पुल बांधे। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, “पिछले 20 मिनट में विनीत ने अपनी एक्टिंग से स्क्रीन पर आग लगा दी।” उनकी यह परफॉर्मेंस इतनी प्रभावशाली थी कि मिडडे शोबिज आइकॉन्स 2025 अवॉर्ड्स में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला।

विनीत का संघर्ष: 22 साल की मेहनत का फल

विनीत कुमार सिंह का करियर कोई आसान सफर नहीं रहा। वाराणसी में जन्मे विनीत ने 21 साल की उम्र में 2002 में फिल्म ‘पिताह’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘मुक्काबाज’, ‘बॉम्बे टॉकीज’ और ‘अग्ली’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। लेकिन ‘छावा’ में कवि कलश की भूमिका उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

उनकी मेहनत और लगन का नतीजा है कि आज वह दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की तारीफ बटोर रहे हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “विनीत भाई, अब आप मुंबई में घर ले लो, आपका इंतजार खत्म हुआ!” जिसके जवाब में विनीत ने हार्दिक शुक्रिया अदा किया।

विक्की कौशल के साथ खास बॉन्डिंग

विनीत और विक्की कौशल की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ‘छावा’ की सबसे बड़ी ताकत रही। दोनों ने पहले ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में साथ काम किया था, जहां विक्की डायरेक्शन में थे और विनीत एक्टर। इस पुरानी दोस्ती ने ‘छावा’ के सेट पर उनकी बॉन्डिंग को और मजबूत किया। विनीत ने एक इंटरव्यू में कहा, “विक्की के साथ शूटिंग के दौरान मुझे ऐसा लगता था जैसे मेरा भाई मेरे सामने है। क्लाइमेक्स सीन में जब मैंने विक्की को बंधा हुआ देखा, मेरा दिल भर आया।”

इस सीन को शूट करने के लिए डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर ने दोनों को खास गाइडेंस दी थी, जिसका नतीजा स्क्रीन पर जादुई दिखा। दर्शकों ने इस सीन को फिल्म का सबसे इमोशनल और यादगार पल बताया। विनीत की यह परफॉर्मेंस इतनी मजबूत थी कि कई क्रिटिक्स ने उन्हें फिल्म का असली हीरो तक करार दिया।

Read More: सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी ने मचाया धमाल: क्या है इनके रोमांस का राज?

फैंस का प्यार और नई शुरुआत

विनीत की इस उपलब्धि ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फैंस ने उनकी तारीफ में ढेर सारे पोस्ट शेयर किए। एक यूजर ने लिखा, “विनीत को इतना प्यार मिल रहा है, अब लोग उनसे पूछेंगे नहीं कि आपका नाम क्या है!” विनीत ने इस प्यार के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “यह प्यार मेरे लिए अनमोल है। मैंने कभी इतना प्यार नहीं देखा।”

विनीत की पर्सनल लाइफ में भी खुशियां दस्तक दे रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी रुचिरा सिंह के साथ प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं और इस नए सफर के लिए उत्साहित हैं।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल है। मैं पिछले 2 साल से आर्टिकल राइटिंग और ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। इसके साथ ही, मैं एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर भी हूँ। मुझे आर्टिकल लिखने में बहुत ही ज्यादा रुचि है, और इसी वजह से नई-नई जानकारियाँ साझा करना मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद है। आप सभी का इस सफर में साथ देने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment