दक्षिण भारतीय सिनेमा और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह बनी है उनकी आने वाली फिल्म ‘मैसा’, जिसकी पहली झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। इस पोस्टर में रश्मिका एक नए और पहले से बिल्कुल अलग रूप में नजर आ रही हैं।

खून से सना चेहरा और आंखों में जलता गुस्सा
फिल्म ‘मैसा’ का पोस्टर जितना बोलता है, उतनी ही गहराई रश्मिका के किरदार में नजर आती है। पोस्टर में उनका चेहरा खून से लथपथ है और उनकी आंखों में ऐसी आग है जो उनके किरदार की तीव्रता को साफ दर्शाती है। रश्मिका ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए बताया कि यह किरदार उनके लिए बहुत ही खास है, क्योंकि उन्होंने पहले कभी इस तरह की भूमिका नहीं निभाई।
रश्मिका का निडर और गंभीर अवतार
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में रश्मिका ने लिखा कि यह किरदार न सिर्फ नया है बल्कि ऐसा रूप है जिसे उन्होंने खुद भी पहले नहीं देखा था। उन्होंने इसे खतरनाक, गंभीर और असली बताया। रश्मिका ने यह भी कहा कि वह थोड़ी घबराई हुई हैं लेकिन साथ ही बेहद उत्साहित भी हैं। उनके मुताबिक, यह तो बस शुरुआत है और असली सफर अब शुरू होगा
Read More: Jasprit Bumrah दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, जानिए वजह
गोंड जनजाति की महिला के किरदार में आएंगी नजर
‘मैसा’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रश्मिका मंदाना गोंड जनजाति की एक महिला का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन राविंद्र पुल्ले ने किया है और इसे अजय व अनिल सैय्यापुरेड्डी ने अपने बैनर Unformula Films के तहत प्रोड्यूस किया है। खास बात यह है कि यह फिल्म न सिर्फ हिंदी, बल्कि तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। हालांकि, इसकी रिलीज तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
रश्मिका का व्यस्त वर्कफ्रंट
फिल्म ‘मैसा’ के अलावा रश्मिका इन दिनों धनुष के साथ फिल्म ‘कुबेर’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसके अलावा, वह आयुष्मान खुराना की हिंदी फिल्म ‘थामा’ और विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ में भी नजर आने वाली हैं। यानी आने वाले समय में रश्मिका के चाहने वालों के लिए कई धमाकेदार फिल्मों की लाइन लगी हुई है।